0 शिव महापुराण कथा का हालेकोसा में हुआ शुभारम्भ
0 हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
छुरिया- ग्राम हालेकोसा में श्री शिवमहापुराण कथा में अंतर्राष्ट््रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने शिवभक्तों को कथा वाचन में कहा कि भगवान भोले शंकर कभी नहीं देखते कि कितना धन है, तुम्हारे पास । इसका कोई मायने नहीं रखता, वो तो दिल और मन का भाव देखते हैं । भक्ति में शिव है, शिव भक्तों को कभी निराश नहीं करते ।
ब्लाक मुख्यालय छुरिया से पांच किलोमीटर दूर ग्राम हालेकोसा में चार जनवरी से दस जनवरी तक सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ हुआ । कथा में अंतर्राष्ट््रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा को सुनने हजारों की संख्या में श्रोतागण कथा का रसपान करने पहुंचे । दोपहर होते ही पूरा पंडाल शिवभक्तों से भर गया । दोपहर एक बजे शिव महापुराण कथा का पं.प्रदीप मिश्रा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कथा प्रारंभ किया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 का यह पहला शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। एक छोटे से गांव में दिनेश साहू एवं गांव वालों के सहयोग से ऐसा आयोजन होना आप सभी का भगवान शिव के प्रति आस्था को दर्शाता है । कथा में आगे कहा कि भगवान भोले शंकर का स्मरण करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से शिवभक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है । शिवमहापुराण की कथा ने क्या दिया – विश्वास और भरोसा दिया, हम कभी हार नहीं सकते । धन वैभव तप साधना गाड़ी बंगला होने से क्या होता है जब भगवान शंकर भक्ति आपके भीतर नहीं है तो सब शून्य है । भगवान शंकर तो प्रेम, स्नेह और करूणा देखते है । और सारी समस्या का हल स्वयंमेव हो जाता है । उन्होने बताया कि शिवमहापुराण कथा का दूसरे दिन से आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा।