CG : जमीन दिखाने के बहाने युवती से दुष्कर्म…
अंबिकापुर । अंबिकापुर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने जमीन दिखाने के बहाने देकर युवती से दुष्कर्म किया। फिर शादी का झांसा देकर युवती के पैतृक जमीन को भी बिकवाया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। वहीं अब इस मामले में खैरवार रोड़ निवासी आरोपी अमित सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप
वहीं बीते महीने भरतपुर ब्लाक के हाईस्कूल के प्रिंसिपल और दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों पर स्कूल की एक 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था। बताया जा रहा था कि, स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुशवाहा, शिक्षक रावेंद्र कुशवाहा और शिक्षक कुशल सिंह परिहार के एक वनकर्मी बनवारीलाल भी इस कांड में शामिल थे।