हर महीना किसी न किसी बदलाव के साथ आता है. महीने की पहली तारीख में कई नियम में बदलाव देखने को मिलते हैं. इस बार का महीना खास है क्योंकि साल 2025 का पहला दिन है और इस दौरान नए साल पर नए नियम जारी हो गए हैं. 1 जनवरी से होने वाले बदलाव में गैस-सिलेंडर की कीमत से लेकर कारों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. आज हम आपको साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी से होने वाले 5 बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं आम लोगों की जेब पर क्या असर पड़ सकता है?
LPG के दाम
नए साल (New Year 2025) की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन एक राहत भरी खबर आई है. दरअसल, 1 जनवरी 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की है. गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक कम किए गए हैं. हालांकि, ये कटौती कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की है.
EPFO का नया रूल
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू हो गया है, जो उनके लिए बड़ा तोहफा है. दरअसल, ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए नए साल में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.
UPI 123Pay के नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी. इस इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कि आज 1 जनवरी से लागू हो गया है. इसके बाद यूजर्स अब आप 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक ही थी.
शेयर मार्केट से जुड़ा नियम
सेंसेक्स, सेंसेक्स 50 और बैंकेक्स से मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया है. अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी. वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी. वहीं दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है.
किसानों को लोन
1 जनवरी 2025 से जो अगला बदलाव होने जा रहा है, वो किसानों से जुड़ा हुआ है. साल के पहले दिन से RBI द्वारा किसालों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. बीते दिनों आरबीआई ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की लिमिट में इजाफा करने का ऐलान किया था. जिसके चलते अब उन्हें 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा.
कारों के दामों में बढ़ोतरी
नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा. 1 जनवरी, 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेंगी. कंपनियों ने इसकी वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है. इसलिए, अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अधिक खर्च करना पड़ सकता है.
बैंक अकाउंट होंगे बंद
नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ नियम में बदलाव करने जा रहा है. इसका असर देश के लाखों-करोड़ों बैंक अकाउंट्स पर पड़ने वाला है. क्योंकि केंद्रीय बैंक 3 तरह के बैंक अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है. RBI के नए दिशा-निर्देश के तहत निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद किया जाएगा.
टेलीकॉम के नियम
टेलीकॉम कंपनियों के लिए 1 जनवरी 2025 से राइट ऑफ वे रूल नए साल से लागू होगा. नए नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा. इस नियम लागू होने से कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने में मदद मिलेगी. नए नियम के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने के लिए ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ेगा. इन नियमों को पब्लिक और कंपनियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
GST के नियम सख्त
करदाताओं के लिए 1 जनवरी 2025 से कंप्लायंस रूल सख्त होने जा रहे हैं. इसके तहत मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) शामिल हैं, जो कि पहले सिर्फ उन्हीं बिजनेस पर लागू थी, जिनका सालाना कारोबार 20 करोड़ रुपये या इससे अधिक होता था, लेकिन अब ये जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए लागू किया जा सकता है.