राजनांदगांव. साल के अंतिम दिन मंगलवार को ग्राम कुकुरमुड़ा के लोग उस वक्त गमगीन हो गए, जब एक 32 वर्षीय युवक की मौत की खबर गांव पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कुकुरमुड़ा भरदा के मध्य पशु औषधालय के समीप दो मोटर साइकिल के आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे नंदकुमार साहू अपनी मोटर साइकिल में ग्राम भरदा से अपने गांव कुकुरमुड़ा की ओर आ रहा था, तभी शासकीय पशु चिकित्सालय के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल ने जोरदार टक्कर मार दिया। ठोकर से तीनों युवक काफी दूर जा गिरे। मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 112 को दिया। कुछ देर बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंचकर तीनों घायल युवकों को छुईखदान चिकित्सालय लेकर आया, जहां नंदकुमार पिता धनसाय साहू 32 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं भरदा निवासी दीनाराम एवं दीनदयाल दोनों युवकों को गंभीर चोंट आने के कारण जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रिफर किया गया है। इधर मृतक युवक का देर दोपहर तक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसका ग्राम कुकुरमुड़ा में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। छुईखदान पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।