राजनांदगांव। चिखली पुलिस ने मोतीपुर काई तालाब के पास जुआ खेल रहे छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घटना दिनांक 30 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में कौशल देवांगन (56 वर्ष), मुरली उके (46 वर्ष), अनिश देवांगन (20 वर्ष), पृथ्वी वर्मा (25 वर्ष), ईश्वर रजक (28 वर्ष) और नागेश्वर उर्फ सोनू साहू (19 वर्ष) शामिल हैं सभी निवासी मोतीपुर पुलिस चौकी चिखली राज0 के रहने वाले बताये। पुलिस ने उनके पास से और फड़ से कुल ₹3050 नकद और 52 पत्तों का ताश जब्त किया।
छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानतीय अपराध होने के कारण मुचलके पर रिहा कर दिया गया।