advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : प्रशासनिक अधिकारी लोकहित में सेवा भावना के साथ करें कार्य : कलेक्टर

– अधिकारी फिल्ड में जाकर कार्यों का करें निरीक्षण
–  कानून एवं व्यवस्था के संबंध में वस्तुस्थिति की रखें पूरी जानकारी
– आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए निर्देशों एवं नियमों के संबंध में रखें पूरी जानकारी
– अधिकारी अपने विभागों से संबंधित आवेदनों का समय पर करें निराकरण
– सभी विभाग ई-कार्यालय में होंगे परिवर्तित, कार्यप्रणाली होगी डिजिटल
– मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए उपलब्ध
– साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न

राजनांदगांव 31 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से संबंधित आवेदनों का निराकरण समय पर करें, इससे कार्यों में तेजी आएंगी। उन्होंने कहा कि अपने विभागों से संबंधित प्रस्ताव नियमानुसार भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फिल्ड में जाकर निरीक्षण करें तथा कानून एवं व्यवस्था के संबंध में वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी रखें। निर्माण कार्य से संबंधित विभाग प्राथमिकता देते हुए संबंधितों को समय पर भुगतान करें। उन्होंने सभी विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में एक निर्धारित दिन में अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि जनसामान्य उनसे मिलकर उनकी समस्या बता सकें। जिसके शिकायतों का निराकरण समय पर हो सकेगा। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनसामान्य की सेवा के लिए सभी सेवा भावना के साथ कार्य करें। किसी तरह की लापरवाही होने पर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग ई-कार्यालय में परिवर्तित होंगे तथा कार्यप्रणाली डिजिटल तरीके से होगी। इसके लिए आवश्यक जानकारी भेजने तथा प्रशिक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करेंगे। नगरीय निकायों, राजनीतिक दलों, पाम्पलेट्स, पोस्टर सहित जारी निर्देशों एवं नियमों के संबंध में अच्छी जानकारी रखें। आदर्श आचरण संहिता के दायरे में आने वाले सभी महत्वपूर्ण निर्देशों के संबंध में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। कलेक्टर ने पेयजल, छांव सहित बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में विवरण स्पष्ट तौर पर लिखा होना चाहिए। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदातओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए सभी पंचायतों एवं वार्डों में प्रचार-प्रसार कराएं। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर के प्रशिक्षण, मतदाता सूची के संबंध में चर्चा की। उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि पौधरोपण के लिए व्यापक तौर पर तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मिशन जल रक्षा के तहत जल संरक्षण करें तथा पौधरोपण जैसे कार्य महत्वपूर्ण है, जिसके लिए लगातार 8 से 10 साल कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 5 से 10 लाख पौधे लगाने होंगे। अलग-अलग क्षेत्रों में पौधरोपण करने के साथ ही जून माह में पौधरोपण करने की तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान के बदले अन्य फसल लेने पर किसानों को लाभ होगा। उद्यानिकी फसल तथा दलहन-तिलहन फसल लेने से तथा फसल विविधीकरण से किसानों को फायदा होगा, उन्हें इसके लिए जागरूक करें। धान की फसल के लिए लगभग 1432 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जबकि अन्य फसलों में कम पानी की आवश्यकता होती है। सभी को इसके लिए जागरूक करें तथा जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें। मनरेगा के तहत जल संरक्षण के लिए स्थायी संरचना का निर्माण करने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में युवोदय की टीम को जोड़ते हुए जनसामान्य को प्रेरित करने के निर्देश दिए। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब, अवैध खनिज उत्खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार ऐसे सभी श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत हो सकते है, श्रम विभाग की योजनाओं से लाभ लेने के लिए जनसामान्य को जागरूक करने की जरूरत है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, आयुक्त नगर निगम श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button