छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: संगठन में खींचतान: बालू भंसाली और सौरभ कोठारी के बीच संघर्ष, जिला भाजपा अध्यक्ष पद के लिए बढ़ी प्रतिस्पर्धा
राजनांदगांव। भाजपा संगठन में इन दिनों जिला अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। बालू भंसाली और सौरभ कोठारी के बीच अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान जारी है। सूत्रों के अनुसार, बालू भंसाली का डॉ. रमन सिंह के साथ 25 वर्षों से पारिवारिक संबंध और व्यापारिक क्षेत्र में मजबूत पकड़ है, वहीं सौरभ कोठारी भी संगठन में अपनी पहचान बनाए हुए हैं और जिला कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।
चौपाल ग्रुप भी बालू भंसाली के समर्थन में जुटा हुआ है, जबकि सौरभ कोठारी के पक्ष में संगठन के लोग सक्रिय हैं। सौरभ के साथ उनके दशहरा उत्सव की टीम भी मजबूती से काम कर रही है। दोनों ही नेता व्यापारिक वर्ग से आते हैं, ऐसे में यह देखना होगा कि भाजपा के भीतर इन दोनों के बीच में कौन सा नाम आगे आता है या फिर तीसरे विकल्प का उदय होता है।