छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : अवैध परिवहन, 200 क्विंटल धान से भरा ट्रक जब्त…
राजनांदगांव| कोहका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 200 क्विंटल धान से भरे ट्रक को जब्त किया है। 500 बोरियों में धान को रखा गया था। थाना कोहका क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से धान परिवहन करते 26 दिसंबर को सूचना मिली। ग्राम पौनी थाना धनोरा जिला गढ़चिरौली से हिंद ट्रेडर्स धमतरी जा रहे ट्रक सीजी 08 एडब्लू-5211 को रोककर पूछताछ किया गया। जिसमें अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई। विभाग व कोहका पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक में 500 बोरा में 200 क्विंटल धान कीमती साढ़े 5 लाख रुपए को जब्त किया गया। फिलहाल गाड़ी व धान को कोहका थाने में सुरक्षार्थ रखा गया है।