advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : क्षेत्र की 12 गांवों की सड़कें खराब, आने-जाने में परेशानी

तुमड़ीबोड़ समीपस्थ ग्राम कोहका से झिटिया, झिटिया से अर्जुनी, मलाई डबरी से डुंडेरा, कोहका से ढाबा, तुमड़ीबोड़ से डोंगरगांव मार्ग, कोपेडीह से आदिवासी बाहुल्य शहीद ग्राम आलीखूंटा, आरगांव, बोदेला और मचानपार से खैरी, कोहका से जामसरार, तुमड़ीबोड़ से नाथू नवागांव तक की रोड की हालत बहुत ही खराब हो गई है। रात्रि में आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले करीब 10-15 वर्षों से इस रोड की मरम्मत की मांग की जा रही है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सभी मार्गों में आने जाने वाले राहगीरों को दिन और रात में कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

सभी मार्गों में रात्रि में घनघोर अंधकार छाया रहता है। जर्जर मार्ग में अधिकारियों का तो आना-जाना लगा रहता है फिर भी इनका ध्यान इस ओर क्यों नहीं जाता यह समझ से परे है। समस्त ग्राम के निवासियों ने जर्जर मार्ग को मजबूत बनाने की मांग की है। डामर की गुणवत्ता के ध्यान न रखने के कारण ग्रामीण इलाकों की सड़कों की यह दुर्गति हुई है। जर्जर मार्गों को नए नहीं बनाने के कारण सभी ग्राम के निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। तुमड़ीबोड़. शहीद ग्राम आलीखुंटा जाने वाले मार्ग की हालत भी ठीक नहीं है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button