advertisement
छत्तीसगढ़सुकमा जिला

CG : सिलगेर में मोबाइल टावर लगने से आई खुशहाली

सुकमा। नियद नेल्लानर गाँव सिलगेर में मोबाईल टावर लगने से ख़ुशहाली आई है। ग्रामीणों को परिजनों से संपर्क करने में आसानी होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं और छात्रों को सहायता मिलेगी।

नियद नेल्लानर के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड वितरण – धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी ग्रामों में जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाकर बुनियादी सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में नियद नेल्लानर के तहत् अदरूंनी ग्राम कांवडगाव, मुदवेंडी, डुमरीपालनार, कोरचोली, तोडक़ा, इडेनार, करका, दुगेली, हिरमागुण्डा, पोर्रोवाड़ा, पालनार, पेदागेल्लूर, धरमारम, चुटवाही, पाकेला, यमपुर, एवं कोंडापल्ली, भटटीगुड़ा, जीडपल्ली के ग्रामीणों का नवीन राशन कार्ड तैयार कर राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत् अब तक 856 परिवारों का नवीन राशन कार्ड जारी कर वितरण किया गया है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button