छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : नगर में किल्लापारा गौरा गौरी चौक में 7 दिवसीय भागवत कथा आज से शुरू होगी
डोंगरगांव, नगर के किल्लापारा गौरा गौरी चौक में 23 दिसंबर से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथावाचक प्रसिद्ध भागवताचार्य तथा ज्योतिषाचार्य आचार्य पं.राजलोटन दीक्षित होंगे। पहले दिन दोपहर 2 बजे भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया है। नगर के यशवंत ठाकुर एवं उनके परिवारजनों के सहयोग से आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय हनुमान मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ होगा, जो नगर भ्रमण के बाद कथास्थल पर पहुंचेगी। पहले दिन देव स्थापना, वेदी पूजन के साथ कथा का प्रारंभ होगा। दूसरे दिन कपिल अवतार, शांख्ययोग, ध्रुवचरित्र, जड़थरत कथा होगा। समापन 29 दिसंबर को होगा।