advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : दीवानझिटिया स्कूल में नवोदय मेगा टेस्ट में कुल 300 बच्चों ने भाग लिया

डोंगरगांव| प्राथमिक शाला दीवानझिटिया के स्टाफ ने नई पहल, नवाचार, दीवान झिटिया के नाम पर एक और सराहनीय पहल की। 18 जनवरी को होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए मेगा टेस्ट हुआ। इसमें लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को संकुल समन्वयक लच्छू राम साहू ने पुरस्कृत किया। यह बच्चे जिला राजनांदगांव के चारों ब्लॉक से शामिल हुए थे। पुरुषोत्तम साहू सहायक शिक्षक ने बताया कि मेगा टेस्ट का उद्देश्य परीक्षा के लिए तैयार करना है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी एलआर पात्रे, विकासखंड स्रोत समन्वयक अरविंद रत्नाकर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जयंत साहू, रश्मि ठाकुर, क्षितिज कुमार सोरी का मार्गदर्शन रहा। धौराभाठा संकुल के संकुल प्राचार्य परस राम पटेल, लच्छू राम साहू, ममता मुटकुरे, प्रधान पाठक अनीता सलामे, यशवंत कुमार देवांगन, पुरुषोत्तम साहू, नरेंद्र साहू, मनोज कुमार निषाद, कुशल सिंह राजपूत का सहयोग रहा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button