CG : रिटायर्ड सरकारी अधिकारी के सूने मकान से लाखों के जेवर पार, FIR दर्ज
भिलाई। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बिजली कर्मचारी के घर से लाखों की चोरी हुई है। चोरों ने घर में घुसकर अलमारी के लॉकर से सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। उनके घर से 12 तोला सोना और करीब 800 ग्राम चांदी के जेवरात और सिक्के चोरी हो गए। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे के मुताबिक, खेड़ामारा गुलाब नगर निवासी भरत लाल गांड्रे (66) ने बताया कि वे सीएसपीडीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। 18 दिसंबर घासीदास जयंती पर वे घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ बाहर गए थे। वे शाम छह बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर गुरु घासीदास बाबा के मंदिर गए थे। वहां से उनका बेटा मनीष गेंड्रे करीब आठ बजे मंदिर से घर लौटा और मेन गेट का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद उनका भतीजा अनिकेत दीवार फांदकर अंदर घुसा तो देखा कि मेन गेट की कुंडी अंदर से बंद थी।
घर के अंदर चैनल गेट में लगा ताला टूटा था। इसके बाद मनीष और अनिकेत ने अंदर जाकर देखा तो बेडरूम का दरवाजा खुला था। आलमारी का दरवाजा और लॉकर खुला था। सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। जब उन लोगों ने सामान का मिलान किया, तो पाया कि घर से सोने का एक 4 तोले का रानी हार, सोने का एक 3 तोले का रानी हार, सोने का एक नेकलेस 2 तोला, सोने का सिक्का एक 1 तोला, सोने की एक चेन आधा तोला, सोने की एक अंगूठी आधा तोला, सोने के चार टॉप्स 1 तोला, सोने का सिक्का एक ग्राम, चांदी का कमर बंद एक 25 तोला, चांदी का कमरबंद एक 20 तोले का, चांदी की पायल एक जोड़ी 10 तोला, चांदी की पायल एक जोड़ी 20 तोला, चांदी का सिक्का 20 नग चोरी हुआ है।