छत्तीसगढ़
CG : वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत, हादसे नें 35 लोग घायल
जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा के पास शनिवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार वाहन पलट गया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 35 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को बेहतर उपचार के लिए कोलेग के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ ही 108 के कर्मचारियों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए भेजा।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दरभा के चांदामेटा से ग्रामीणों से भरी गाड़ी कोलेग के साप्ताहिक बाजार के लिए निकली थी, बाजार से कुछ दूर पहले वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं।
जब घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक एक मौत और हो चुकी थी। बताते हैं कि घटना के समय वाहन में 45 लोग सवार थे।