advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ हॉकी लीग 22 को, स्पर्धा में 220 खिलाड़ी जुटेंगे

राजनांदगांव : अंतर राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का शुभारंभ किया जाएगा। हॉकी स्पर्धा में 20 टीमों के 220 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की टीमें और उभरते सितारे हॉकी मैच के दौरान आमने-सामने होगी। रूद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी ने खिलाड़ियों को प्रतिभा को निखारने यह पहल की है। अखिल भारतीय हॉकी स्पर्धा महिला, मिनी बॉयज एवं सब जूनियर बॉयज श्रेणियों में होगी। अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा तीन श्रेणी ओपन महिला वर्ग, मिनी बॉयज और सब जूनियर वर्ग में खेली जाएगी। छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित स्पर्धा में देश की 20 प्रमुख टीमों के कुल 220 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

भाग लेने वाली टीमों मे अमरावती महाराष्ट्र, नागपुर महाराष्ट्र, आर के रॉय फाउंडेशन बिहार, खालसा क्लब वेस्ट बंगाल, खेलो इंडिया राजनांदगांव, जिला हॉकी संघ राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर स्पोर्ट्स अकादमी के साथ खेलो इंडिया जांजगीर चांपा, खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सलेंस ए एवं खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बी बिलासपुर ए एवं बिलासपुर बी, बेमेतरा एवं कवर्धा की टीमें शामिल है। इसकी तैयारी बैठक में नीलम चंद जैन, कुमार स्वामी, भूषण साव, चंदन सिंह भारद्वाज, मेहबूब खान, छोटेलाल रामटेके, भागवत भैया, अशोक देवांगन, महेंद्र सिंह ठाकुर, गुणवंत पटेल, सब्बीर, सचिन खोबरागड़े, शकील अहमद, आशीष सिन्हा, मनीष सोनी, पीतांबर रजक हैदरी, प्रिंस भाटिया, कृष्णा यादव, आनंद यादव, अमित माथुर एवं तोहर यादव उपस्थित मौजूद रहे।

विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। राजनांदगांव के स्थानीय खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन दिखाने के लिए चार स्थानीय टीमें जिसमें की बसंतपुर, मिल चाल, मोतीपुर एवं पटरी पार चीखली की टीमों को एंट्री दी जा रही है। स्पर्धा का सफल संचालन करने छत्तीसगढ़ हॉकी द्वारा राष्ट्रीय स्तर के छत्तीसगढ़ हॉकी एवं हॉकी इंडिया के क्वाली फाइड मैच अंपायर एवं अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है। छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने कहा स्थानीय एवं राज्य के खिलाड़ियों के लिए इन टीमों के साथ मैच खेलने का सुनहरा अवसर है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button