CG : असम के 7 मजदूरों से दुर्ग पुलिस ने की पूछताछ
दुर्ग । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर एवं SDOP पाटन हरीश पाटिल के द्वारा दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित औद्योगिक इकाईयों एवं सम्पूर्ण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों जो अपनी पहचान छिपाकर तथा पुलिस को जानकारी दिये बिना रह रहे है कि पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में उतई थाना क्षेत्र में संचालित प्लाईवूड फैक्ट्री मारूति सिजनिंग एवं केमिकल वूड्स तथा पाण्डेय आरा मिल उतई में बाहर से आये मजदूरों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्लाईवूड फैक्ट्री एवं आरा मिल का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों से पुछताछ की गई।
आरा मिल के निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि असम राज्य के कोकराझार जिले से 7 मजदूर पुलिस थाने में जानकारी दिए बिना संदिग्ध रूप से अपनी उपस्थिति छिपाकर रह रहे है। जिनसे पुछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिये। अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 128 बीएनएसएस के तहत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय दुर्ग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।