Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में भ्रष्टाचार…. राजनांदगांव में हुई एफआईआर, जांच शुरू ….. अज्ञात लोगों के खिलाफ की गई शिकायत … मैनुअल इंट्री और रिजल्ट में की गई हेराफेरी…..
विधानसभा मेें भी उठेगा मामला
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ शिकायतें सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखने के लिए कहा गया है. इसी बीच राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें यह बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के तहत की जा रही भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों द्वारा अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में गोलमाल किया गया है. जिसमें कल देर रात लालबाग थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में की जा रही छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर में और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है. जिसकी शिकायत होने के बाद कल यादि मंगलवार 17 दिसंबर को लालबाग थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें प्रथम दृष्टियां भर्ती प्रक्रिया करा रही हैदराबाद की कम्पनी के कुछ कर्मचारियों और कवर्धा के कर्मचारियों द्वारा धांधली की शिकायत सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंबर बढ़ाने और पास करने लिए लेनदेन की भी शिकायत आई थी.
शिकायत के बाद हड़कम्प, कराई गई एफआईआर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में लगातार शिकायतें आ रही थी. शिकायत आने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया. अपनी शाख बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने आनन- फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगलवार की देर रात लालबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है और अब जांच का हवाला दिया जा रहा है. जब विभाग को पूरी जानकारी थी, तो फिर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराना, मतलब अपने बड़े अधिकारियोें को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
एफआईआर में क्या कहा गया
उप पुलिस अधीक्षक अजाक तनुप्रिया ठाकुर द्वारा लिखित शिकायत आवेदन पेश किया गया कि, वह वर्तमान में संचालित आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में इनकी डियूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियो के गोला फेंक इवेंट पर प्रभारी के रूप में लगाई गई है अभ्यर्थी मीना जिसका रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 को लाभ पहुचाने हेतु अनुचित तरीके से तकनिकी टीम पुलिस स्टाफ एवं अन्य के शामिल होने की संभावना परिलक्षित होने की शिकायत पर प्रथम दृष्टया तकनिकी टीम , पुलिस स्टाफ एवं अन्य के विरूद्व अपराध धारा -318(4) 338,336 (3),340 (2) इ.ठ.र का अपराध घटित होना पाये जाने से इनके विरूद्व धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है लिखित आवेदन पत्र नकल जैल है- प्रति थाना प्रभारी थाना- लालबाग जिला राजनादगांव छ0ग0 विषय आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षा में कूटरचना एवं घोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराने बाबत। -00-लेख हैं कि में तनु प्रिया ठाकूर जिला राजनांदगांव में उप पुलिस अधीक्षक अजाक के पद पर पदस्थ हूँ। वर्तमान में संचालित आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगाव के आदेश क्रमांक पुमनि / राज रेंज स्था0/पुमु -2107जी/2024 दिनांक 26.10.2024 के अनुसार भर्ती समिति में सदस्य हू इसी क्रम में कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनादगांव के आदेश क्रमांक पुअ/राज/ स्था0/ एम0/1892 एम/2024 दिनांक 13/11/2024 के अनुसार मेरी ड्यूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियों के गोला फेंक इवेंट पर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में समस्त इवेंट को टाईमिंग टेक्नलजी कंपनी हैदराबाद के तकनीकी सहायता से संचालित किया जा रहा है। संपूर्ण भर्ती प्रकिया के समस्त तकनीकी उपकरण की उपलब्धता समस्त डाटा की एन्ट्री स्टोरेज रख रखाव उक्त कंपनी द्वारा किया जा रहा है तथा समस्त डाटा का एक्सेस कंट्रोल भी उक्त कंपनी के पास ही है। डाटा एन्ट्री हेतु एवं समस्त तकनीकी उपकरणों का संचालन टाईमिंग टेक्नोलजी कंपनी द्वारा नियुक्त स्टफ द्वारा किया जाता है। इस भर्ती ड्यूटी के दौरान दिनांक 14.12.2024 को रिजल्ट हस्ताक्षर के दौरान गोलाफेंक रिजल्ट रिपोर्ट चेक करने पर बैच नंबर 01 के सरल कमांक 17 रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 अभ्यार्थी का नाम मीना गोला फेंक इवेंट में 20 अंक होना तथा 8.117 मीटर रिकार्ड दर्ज था। इवेंट के दौरान किसी भी अभ्यार्थी के द्वारा 20 अंक प्राप्त नहीं किया था जिस पर मुझे शंका हुआ जिसके बाद गोला फेंक में मेनुवल दर्ज कर रहे रजिस्टर में भी चेक करने पर 5.88 मीटर गोला फेंकना पाया गया। उक्त गड़बडी पाये जाने पर मेरे द्वारा सीसीटीवी कैमरा सर्वर में जाकर चेक करने पर गोला फेंक ट्रैक नंबर 02 में समय 8.37 बजे 6 मीटर से कम गोला फेंका जाना पाया गया तथा लाइका मशीन से रिकार्डिंग भी उसी स्थान पर किया जाना पाया गया तथा इस पर इवेंट मैनेजर को इस प्रकार मशीन से गलत रिडिग लेने के संबंध में कारण पूछे जाने पर उसके द्वारा मुख्य सर्वर के मास्टर डाटा बेस से जानकारी निकालने पर उक्त अभ्यार्थी का सेकण्ड अटेम्प्ट में 8.11 मीटर फेंका जाना बताया। सेकण्ड अटेम्प के रीडिंग समय के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर उपस्थित स्टफ द्वारा बिना किसी इवेंट के प्रिज्म को पकड़ना दिख रहा है एवं आपरेटर द्वारा उसकी एन्ट्री लेकर डाटा सेव करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक अभ्यार्थी को मात्र एक अवसर ही प्रदान करने का प्रावधान है। किन्तु उक्त प्रकरण में अनुचित तरीके से अभ्यार्थी मीना को लाभ पहुंचाने हेतु प्रकिया से छेड़छाड़ कर वास्तविक रूप से प्राप्त 11 अंक के रिजल्ट को संशोधित करते हुए 20 अंक दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण में तकनीकी टीम, पुलिस स्टफ एवं अन्य के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रकरण के परिलक्षित होने के उपरांत इस प्रकार के अन्य प्रकरण होने की संभावना है अत: उक्त संबंध में कूटस्चना एवं धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही करें। दिनांक-17. 12. 2024 अंग्रेजी में अस्पष्ट हस्ताक्षर तनुप्रिया ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजनांदगांव प्रतिलिपि श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगाव रेंज राजनांदगांव की ओर सादर सूचनार्थ। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव की ओर सादर सूचनार्थ।
विधानसभा मेें भी उठेगा मामला
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कांग्रेस लगातार घेरने का प्रयास कर रही है. वहीं अब एक बड़ा मुद्दा कांग्रेस को मिल गया है. जिसमें राजनांदगांव में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में धांधली के खिलाफ लालबाग थाना में एफआईआर कराई गई है. अब कांग्रेस के विधायक इस मामले को विधानसभा के इसी सत्र में उठाने जा रहे है. ऐसी जानकारी विश्वस्त सूत्रों से मिल रही है.
एफआईआर कराई गई है, जांच जारी है- झा
इस संबंध में आईजी दीपक झा ने बताया कि कुछ दिनों से भर्ती प्रक्रिया में शिकायतें आ रही थी. जिसमें कल संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टिया मामले मेें धारा -318(4) 338,336 (3),340 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जो भी दोषी होना उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.