राजनांदगांव : एसएससीएल द्वारा सेक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के लिए किया जा रहा पंजीयन
राजनांदगांव। सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल इंडिया लिमिटेड (एसएससीएल) भारत सरकार द्वारा पारित सुरक्षा अधिनियम के तहत युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदाय कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही प्रशिक्षित युवाओं को सुरक्षा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न कंपनियों एवं संस्थानों में स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करती है। इसी क्रम में जिले के जनपद पंचायतों में 16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक सेक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 16 एवं 17 दिसम्बर को जनपद पंचायत छुरिया में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह 18 एवं 19 दिसम्बर को जनपद पंचायत डोंगरगढ़, 20 एवं 21 दिसम्बर को जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं 23 एवं 24 दिसम्बर को जनपद पंचायत राजनांदगांव में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा।