advertisement
छत्तीसगढ़राज्‍यरायपुर जिला

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में 25 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

रायपुर 26 जनवरी. राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की उपस्थिति में राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में जिले के 25 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वारियर्स ने जिस समर्पण भाव से उत्कृष्ट कार्य किया, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागरकर, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री संदीप कुमार अग्रवाल एवं श्री राजीव कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शैलाभ साहू, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती मीरा बघेल, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री मनीष कुमार मैजरवार, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एनेस्थेशिया विशेषज्ञ डॉ. ओ.पी सुंदरानी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रशांत साहू, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री डोगेंद्र सिंह परिहार, नायब तहसीलदार श्रीमती अंजलि शर्मा, नायब तहसीलदार श्री सृजन सोनकर, रक्षित केंद्र के सूबेदार द्वय श्री अभिजीत सिंह भदौरिया एवं सूबेदार श्री गोविंद राम वर्मा, रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई.सी.डी.एस. श्री अशोक पाण्डेय, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री भूपेन्द्र पाण्डेय, यू.आर.सी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री शिरीष तिवारी, जोन क्रमांक 05 के जोन आयुक्त श्री चंदन शर्मा, महानिदेशक जनसंपर्क नगर पालिका निगम श्री आशीष मिश्रा, आमानाका थाना के सउनी श्री वीर सिंह राज, सिविल लाइन थाना के प्रआर 332 श्री भोला चंद्राकर, यातायात रायपुर आरक्षक 634 श्री उत्तम सिंह ठाकुर, सिविल लाइन थाना के आरक्षक 1470 श्री पूर्णेन्द्र वर्मा को सम्मानित किया गया।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button