राजनांदगांव : सरपंच संघ सोमनी थाना पहुंचकर सौंपा पत्र, उचित कार्रवाई की मांग की
राजनांदगांव। जनपद पंचायत राजनांदगांव के सरपंच संघ द्वारा सोमनी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की। सरपंच संघ ने बताया कि कल्याणी कंपनी के अजीत सिंह द्वारा सरपंच संघ को अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्र सौंपा गया है। राजनांदगांव ब्लॉक के सरपंच पदाधिकारी ग्राम कोपेडीह, अंजोरा, जोरातराई, मगरलोटा, मुढ़ीपार, बैगाटोला क्षेत्र में स्थापित हो रहे संयंत्र में कुछ विषयों को लेकर सरपंच संघ के पदाधिकारी गए थे। जिसमें बातचीत के दौरान कल्याणी कंपनी के जीएम अजीत सिंह द्वारा पूरे छग सरपंच संघ सरपंचों द्वारा पैसा लेकर एनओसी देकर बाद में मुकर जाते हैं। जिससे हमारे सभी छत्तीसगढ़ के सरपंच संघ ऐसे होते हैं, इस प्रकार झूठा आरोप लगाया गया है। हम सभी सरपंचों का मान-सम्मान ठेस पहुंचा है, अगर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा लिखित एवं मौखिक क्षमा नहीं मांगा जाता तो सरपंच संघ द्वारा उनके खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाएगा। जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। पत्र सौंपने के दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारी योगेष्वर निर्मलकर, वीणा यमुना साहू, कनक दुबे, शैलेष साहू, राजू चंद्रकांत साहू, मुनिया सुभाष द्विवेदी, सुमन साहू, सरपंचगण पंचगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।