छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)
CG : दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत
दंतेवाड़ा। एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां IED की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED बम लगाया गया था। वहीं लकड़ी बीनने जंगल गया ग्रामीण उस IED बम की चपेट में आ गया और ब्लास्ट में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जवान मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।