राजनांदगांव : सब जूनियर नेशनल कराते चौंपियनशिप में संस्कारधानी के चार बच्चे दिखाएंगे दम
राजनांदगांव । नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 15 दिसंबर को सब जूनियर नेशनल कराते चौंपियनशिप में राजनांदगांव शहर के चार बच्चे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी प्रतिभा के दम पर छत्तीसगढ़ के लिये पदक जीतने का प्रयास करेंगे । यह बच्चे पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ कराते प्रशिक्षक एवं राजनांदगॉव जिले के निवासी शिहान मुरली सिंह भारद्वाज के पर्यवेक्षण में कराते का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है एवं राज्य तथा राष्ट्र स्तर पर शहर का नाम रोशन कर चुके है । संस्कारधानी के इन प्रतिभावान खिलाड़ियांे के नाम इस प्रकार है –
बालक वर्ग – शिवांश सोनी (कुमिते -20 कि ग्रा), कबीर साहू ( काता कुमिते प्लस 35 कि.ग्रा),
बालिका वर्ग – अवनी खंडेलवाल ( काता कुमिते प्लस 35 कि ग्रा ), ख्याति साहू ( कुमिते -40 कि.ग्रा)।
इन बच्चों को छत्तीसगढ़ कराते डू असोशियेशन के अध्यक्ष विजय तिवारी ,महासचिव अमल तालुकदार ,कार्यकारी अध्यक्ष ब्रम्हाया नायडू कोषाध्यक्ष डी रमेश उपाध्यक्ष अमर वरिष्ठ, उपाध्यक्ष मुरली सिंह भारद्वाज, गुण्डाधुर सम्मानित अंबर सिंह भारद्वाज राजनांदगांव जिले के प्रशिक्षक ईशब सिंह राजपूत, लोकिता साहू, तरुण साहू, ओम नेहा सिन्हा ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी हैं।