राजनांदगांव : बूथ अध्यक्ष हुये निर्वाचित
राजनांदगांव । इन्दिरा सरोवर स्वर्गधाम स्थित सामुदायिक भवन में दिनांक-०८/१२/२०२४ को शक्ति केन्द्र क्रमांक ०३ के बूथ अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया जिसमें माननीय खूबचंद पारख जी प्रदेश चुनाव अधिकारी, के आदेशानुसार निर्वाचन अधिकारी अशोकादित्य श्रीवास्तव, सहनिर्वाचन अधिकारी दामोदर दास भूतड़ा, वार्ड पार्षद राजेश जैन (रानू) की उपस्थिति में बूथ अध्यक्ष की निम्नानुसार बूथ क्रमांक. १३१ चिराग माहेश्वरी, बूथ क्रमांक. १३२ नादान सेन, बूथ क्रमांक. १३३ ज्योति सहारे, बूथ क्रमांक. १३४ दीपक सिन्हा, बूथ क्रमांक. १३८ अभिषेक सेन सर्वसम्मति से निर्वाचित किये गये, बूथ अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में राजेश बिसने, महेश साकुरे, राहुल सोनपीपरे, जुगल शर्मा, चित्रा महिलांगे, हर्ष अग्रवाल, ईशान शर्मा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विष्णु अग्रवाल, संदीप सोनी एवं भाजपा के सभी सम्मानित कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे ।
उक्त जानकारी वार्ड कं्र. २८ के पार्षद राजेश जैन (रानू) द्वारा दी गई ।