राजनांदगांव : स्टेट स्कूल की गल्र्स ने रॉयल कीड्स कॉन्बेन्ट द्वारा आयोजित फूटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैंच जीता
लगातार दूसरे वर्ष भी दिल्ली पब्लिक स्कूल को हराकर फूटबॉल मैंच में स्टेट स्कूल का कब्जा
राजनांदगांव : रॉयल कीड्स कॉन्बेन्ट स्कूल द्वारा आयोजित डॉ. जे.बी. सिंग मेमोरियल फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें बॉयस एवं गल्र्स की टीमों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका कोच इमरान सर पी.टी.आई. की रही। गल्र्स के फाइनल मैंच में मुख्य मुकाबला स्टेट स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें मैंच के दौरान स्टेट स्कूल की गल्र्स ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को ०३ शून्य से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। बेस्ट गोलकीपर का इनाम निहारिका बोरकर को दिया गया। बेस्ट गोल्डन बूट का इनाम प्राची मेश्राम एवं गरीमा श्रीवास को दिया गया। तथा रॉयल कीड्स स्कूल द्वारा बच्चों को प्रमाण-पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के द्वारा भी सम्मानित किया गया एवं उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। खेलने वालो में मुख्य रूप से खिलाड़ी निहारिका बोरकर, दीपाली साहू, प्राची मेश्राम, गरीमा श्रीवास, नेमिका पाल, दर्षिता वैष्णव, पल्लवी, पल्लवी अम्बादे, जान्हवी अम्बादे, तारणी साहू, मिनाली बर्वे, तान्या, यासिनी इन सभी ने खेल मैदान में जबरदस्त जौहर दिखाकर फाइनल मैच का खिताब अपने नाम किया।
यह जानकारी स्टेट स्कूल के व्यायाम शिक्षक सुनील नागदौने ने दी।