CG : प्रतापपुर विकासखण्ड का कलेक्टर ने किया दौरा
सूरजपुर/ कलेक्टर एस जयवर्धन ने आज प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत धान खरीदी केंद्र रामनगर, दावनकरा एवं प्रतापपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की नमी, धान की गुणवत्ता, तौल व भराई का जायजा लिया तथा रकबा समर्पण की जानकारी ली। उन्होंने धान बेचने आए कृषक बंधुओं से व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया और समिति के प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधितों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसानों में शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों और सुविधाओं पर किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना हो। उन्होंने धान खरीदी में किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्रों में लाईट एवं पानी की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में मजदूरों की उपिस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्था करते हुए धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए। अपने दौरे में कलेक्टर जयवर्धन ने मंडी बोर्ड प्रतापपुर के गोदाम का अवलोकन भी किया और जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
अपने दौरे के दौरान कलेक्टर जयवर्धन ने हाउसिंग बोर्ड कैंपस प्रतापपुर, एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन एवं बैडमिंटन कोर्ट हेतु चयनित भूमि का भी अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बालक छात्रावास का निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई की स्थिति, स्वास्थ्य, खानपान, व्यायाम, येाग, खेलकूद गतिविधि सहित उनकी दिनचर्या और वहां उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होेंने बच्चो से बातचीत कर स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र प्रतापपुर का भी दौरा किया। उन्होंने बच्चों के वजन की नियमित जांच करने , पोषण ट्रेकर पर बच्चों की नियमित एंट्री के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्घ कराने के दिए निर्देश।
आत्मानंद स्कूल प्रतापपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों के उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गंभीर प्रयास करने को कहा। उन्होंने बच्चों के बेहतर विकास के लिए नियमित अभिभावक सम्मेलन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों के कक्षा में जाकर उनसे बातचीत की और उनके पाठ्यक्रम और दी जा रही शिक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित करते हुए उन्हेांने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके। इसके अलावा कलेक्टर जयवर्धन ने शक्कर कारखाना केरता का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान उन्होंने शक्कर कारखाना के उत्पादन, मजदूरों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसईसीएल जगन्नाथपुर खुली खदान का निरीक्षण भी किया और खदान का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।