advertisement
Uncategorized

महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ और रवि उप्पल पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में नजर आये , देखें दुबई का ये वीडियो

एक बार फिर महादेव सट्टा एप का जिन्न बाहर आया है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन महादेव सट्टाएप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की तस्वीरें और वीडियो प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ तेजी से वायरल हो रहे हैं।ये वीडियो दुबई का है, जहां मिश्रा की कथा में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा और आयोजन के लिए उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा हुए तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘गिरफ्तारी के बाद प्रवचन सुनने की छूट??? केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार मिलकर महादेव ऐप को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। डबल इंजन की सरकारों को जनता को बताना चाहिए कि सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार नहीं हुआ है। झूठ बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। दरअसल केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की ‘सेटिंग’ हो गई है और दोनों मिलकर महादेव ऐप के संचालकों को बचा रहे हैं। कितनी ‘प्रोटेक्शन मनी’ मिल रही है

दुबई कथा सुनाने पहुंचे थे पंडित प्रदीप मिश्रा
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पंडित मिश्रा की कथा में शामिल होने के लिये पहुंचे थे। यह कार्यक्रम 9 से 11 दिसंबर तक दुबई के ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर एयरपोर्ट रोड गरहौद में आयोजित किया गया था। दूसरी ओर ईडी और पुलिस दोनों की आरोपियों की तलाश में लगी हैं। जबकि दोनों आरोपी दुबई में खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि कुछ महीने पहले सौरभ चंद्राकर के गिरफ्तारी की खबर भी आई थी। लेकिन दुबई वाले वीडियो में वो खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। कभी वह जूस की दुकान चलाता था। इसके बाद उसने महादेव सट्टा एप से करोड़ों रुपए की काली कमाई की।

दुबई में की थी सौरभ ने शाही शादी 

सौरभ चंद्राकर ने धमतरी की युवती से दुबई में शादी की थी। शादी समारोह का भव्य आयोजन भी वहां हुआ था। शादी में तकरीबन 200 करोड़ खर्च किए गए थे। इस शादी में सौरभ के रिश्तेदार व भिलाई-दुर्ग एवं एवं रायपुर व धमतरी के कई लोग नागपुर से यूएई प्राइवेट जेट से वहां गए और समारोह में शामिल भी हुए। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर और फिल्मी कलाकारों को मुंबई से हायर किया गया था। इनकी जांच ईडी कर भी रही है।

पुलिस ने साधी चुप्पी

छत्तीसगढ़ पुलिस को भी सट्टा किंग के दुबई में महाशिव पुराण कराने और सपरिवार शामिल होने की खबर है। लेकिन मामला ईडी और सीबीआई से जुड़ा होने के कारण पुलिस इस मामले में चुप्पी साधकर बैठ गई है। ईडी ने भी इस मामले में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन महादेव सट्टा एप से जुड़े लोगों में वीडियो की जमकर चर्चा है। साथ ही कानून का मजाक भी उड़ाया जा रहा है।

सौरभ तो गिरफ्तार हुआ था तो कथा कैसे सुन रहा ?

ये सबसे बड़ा सवाल है कि सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार हुआ था कि नहीं…? क्योंकि पिछले दिनों यही खबर आई थी कि सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार हो गया दुबई से। इंटरपोल द्वारा गिरफ्तारी की बात सामने आई थी। वहीं भारत सरकार द्वारा सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल को भारत लाने की तैयारी चल रही थी। इसकी भी चर्चा थी। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये सब बातें अफवाह थी। तभी तो सौरभ चंद्राकर इत्मिनान से कथा सुन रहा है।

सट्टा ऐप आज भी चल रहा बेखौफ

महादेव सट्टा के जरिए आरोपियों ने करोड़ों रुपए कमाया। सट्टा ऐप आज भी बेखौफ चल रहा है। इसके एजेंट 30 से 40 लाख रुपए में पैनल बेच रहे हैं। इससे युवाओं में सट्टे की लत रही है। कई युवक खुदकुशी कर चुके हैं और कई लोग कर्ज में डूब चुके हैं। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button