मोहला : शुद्ध पेयजल से ग्राम टेमली सुअरबोड़ के हर कंठ की बूझ रही है प्यास जल जीवन मिशन
– जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना से ग्रामीणों की पेयजल की चिंता हुई कोसों दुर
– सोलर ड्यूल पंप से लाभान्वित हो रहे हैं, ग्रामीणजन
मोहला। जीवन के लिए जल अत्यंत आवश्यकताओं में से एक है। बिना जल के जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है। शुद्ध पेयजल स्वास्थ्य जीवन की आधारभूत जरूरत है। शासन स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना संचालित किया जा रहा है, इससे हर कंठ की प्यास बुझ रही है। वनांचल क्षेत्र ग्राम टेमली सुअरबोड़ में जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना अंतर्गत सभी घरों में नल कनेक्शन लगाया गया है। ग्रामीणों के सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। शुद्ध पेयजल घर तक पहुंचने से ग्रामीणजन काफी खुश है। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने पानी के मोल महत्व को भी समझ लिया है। जल के समुचित उपयोग करना सिख लिया है। पानी का व्यर्थ बहने से रोक के लिए ग्रामीण स्तर पर समिति का गठन कर निगरानी कर रहे है। उल्लेखनीय है कि यहां 93 घर है। यहां जल जीवन मिशन, हर घर जल का संचालन सोलर ड्यूल पंप के माध्यम से किया जा रहा है। इससे बिजली की बचत होने के साथ ही सोलर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रयास भी देखने को मिल रहा है। यहां जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना का संचालन होने पर ग्रामीणों ने कहा कि वनांचल क्षेत्र एवं अत्यंत पिछड़े हुए गांव में योजना का संचालन होने पर ग्रामीणजन बेहद प्रसन्न है। उन्होंने इसके लिए शासन के प्रति आभार जाता है।