advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

CG : भू-जल प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

धमतरी, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की उपस्थिति में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय भू-जल प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान रायपुर के उप संचालक अनिल लच्छवानी ने जल संरक्षण और भू-जल प्रबंधन के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगला जो विश्व युद्ध होगा वह पानी को लेकर ही होगा। भू जल स्तर के नीचे चले जाने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए ना केवल जिला प्रशासन बल्कि आम नागरिकों को भी अपनी सहभागिता निभानी होगी। लच्छवानी ने बताया कि पंचायत स्तर पर पानी की कमी को दूर करने के लिए स्थल चिन्हांकन कर समूहों के जरिए जल संरक्षण आज की आवश्यकता है। वहीं रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर रिचार्ज स्ट्रक्चर, नाले इत्यादि तैयार कर भी पानी की बचत की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए जल संसाधन, पंचायत और नगरीय निकायों को सजग होकर कार्य करने पर जोर दिया।

           कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कहा कि भूजल स्तर बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर सहभागिता निभाई जाए, जिससे जलस्तर बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वाटर स्ट्रक्चर बनाने के लिए स्थल चिन्हांकित किया जाए। साथ ही समूह की महिलाओं को जोड़कर नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए और अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना बनाकर जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी को पूरी तत्परता से इस कार्य को मूर्तरूप देने कहा। कार्यशाला में उप संचालक पंचायत अविनाश मसराम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button