छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : शरद राव मानके निधन
राजनांदगांव। स्थानीय दिग्विजय कॉलेज के पास, शीतला मंदिर रोड निवासी शरद राव मानके (उम्र लगभग 83 वर्ष) का निधन 10 दिसंबर 2024, दिन-मंगलवार को हो गया है, उनका अंतिम संस्कार आज 11 दिसंबर को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे अपने पीछे पत्नी तारा मानके, शिरीष मानके और भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए। जिनके दशगात्र का कार्यक्रम आगामी दिनांक 20.12.2024, दिन-शुक्रवार एवं तेरहवीं और शांतिभोज का 23.12.2024, समय-दोपहर 1 बजे को निज निवास दिग्विजय कॉलेज के पास, शीतला मंदिर रोड, प्राइड एकेडमी कम्प्यूटर सेंटर राजनांदगांव में रखा गया है।