छत्तीसगढ़जशपुर जिला
CG : पैरावट में आग लगने से मासूम जिंदा जला,
जशपुर। बगीचा में पैरावट में आग लगने से एक ढाई साल की मासूम की मौत हो गई। पहाड़ी कोरवा जनजाति के मासूम के माता-पिता खेत की रखवाली में लगे थे, और सोए हुए थे। बताया गया कि गांव में ठंड के चलते चूल्हा जल रहा था वहीं पर मासूम और उसके माता-पिता सोए हुए थे।
इसी बीच में हवा के चलते आग की लपटे उड़ी, और बालक को अपने चपेट में ले लिया। सुबह घटना की जानकारी लगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।