राजनांदगांव: जी ई रोड में ट्रकों की लंबी कतार से यातायात बाधित
राजनांदगांव। जी.ई. रोड स्थित अनंत पैलेस, पारीनाला के पास आज ट्रकों की लंबी कतार लगने से यातायात बाधित हो गया।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक तनवीर सिंह भाटिया ने कहा कि इस क्षेत्र में यह स्थिति अक्सर देखने को मिलती है, जिससे यातायात प्रभावित रहता है। दोपहर से जारी इस समस्या के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
तस्वीर में स्पष्ट है कि सड़क के किनारे भारी वाहन खड़े होने से अन्य वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या पुरानी है, लेकिन हालात अब गंभीर हो गए हैं।
श्री भाटिया ने प्रशासन और यातायात पुलिस से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
देखे वीडियों
https://www.instagram.com/reel/DDUMUGhOAid/?igsh=Mmh3NDBhdWRqc3I4