CG : सरकार और राइस मिलर्स के बीच बनी सहमति, शुरू होगा धान उठाव,
रायपुर। राज्य सरकार और राइस मिलर्स के बीच गतिरोध खत्म हो गया है। सोमवार से सभी धान खरीदी केंद्रों में उठाव शुरू होगा। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया गया है। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, मिलर्स की मांगें स्वीकार कर ली गई हैं। जल्द मिलर्स एग्रीमेंट समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कर धान उठाएंगे। इस मामले में CM विष्णुदेव साय के साथ भी मिलर्स की बैठक हुई थी।
राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, प्रोत्साहन राशि 60 से बढ़ाकर 80 रुपए किया गया है। लंबित राशि के भुगतान को लेकर भी सहमति बनी है। अगले सप्ताह से किश्तों में भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी। वास्तविक भाड़ा को लेकर भी बैठक में सहमति बनी। वहीं राइस मिलर्स एसोशिएशन ने सभी मांगों को स्वीकार करने के लिए CM विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है। उन्होंने खाद्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के प्रति भी मिलर्स ने आभार जताया है।