advertisement
मध्य प्रदेश

होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान भीषण जल आपदा या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा एवं कानून व्यवस्था का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ करते हैं– प्रभारी मंत्री टेटवाल

भोपाल
होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के 78वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उज्जैन जिले के प्रभारी एवं कौशल एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि भीषण जल आपदा या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा, कानून व्यवस्था का निर्वहन एवं अति महत्वपूर्ण चुनाव डियूटियों जैसे अनेकों कार्यों में होमगार्ड के सैनिक दिनरात मेहनत व तपस्या करते हैं। इनके द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ सम्पूर्ण समाज को प्राप्त होता है। प्रभारी मंत्री टेटवाल ने कहा कि होमगार्ड के जवान अपनी सेवाओं के साथ प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि के साथ अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते हुए आपदा प्रबंधन में भी अपना श्रेष्ठ योगदान देकर बचाव का काम करते हैं, वे सब बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उन्होंने होमगार्ड जवानों को महाकाल में सेवाओं के लिये तैनात करने की घोषणा की। प्रभारी मंत्री ने समस्त होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री टेटवाल का स्वागत डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड उज्जैन रोहिताश पाठक एवं डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड/एसडीईआरएफ संतोष कुमार जाट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर सेरेमोनियल ड्रेस में सुसज्जित आर्कषक परेड के द्वारा मार्च पास्ट करते हुये, मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके उपरांत स्थापना दिवस पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति के संदेश का वाचन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा और प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया।

निरीक्षण वाहन में सवार होकर कौशल एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने परेड के सभी प्लाटूनों का निरीक्षण किया, निरीक्षण में आर्म्स प्लाटून, महिला प्लाटून, यातायात प्लाटून व आधुनिक बचाव उपकरणों से लेस एसडीईआरएफ एवं रेस्क्यू वाहनों के प्लाटून भी सम्मिलित रहे। परेड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्रीमती रूबी यादव व टूआईसी दिलीप बामनिया के द्वारा किया गया, प्रथम आर्म्स प्लाटून का नेतृत्व श्रीमती शीला चौधरी, पुष्पेन्द्र त्यागी, सुगायत्री वर्मा, सुहेमलता पाटीदार और ए.एस.आई. भैरूलाल सारेल द्वारा किया गया। परेड के उपरांत उत्कृष्ट ड्यूटी सम्पादित करने वाले अधिकारी/कर्मचारी एवं जवानों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत एसडीईआरएफ यूनिट द्वारा झोपड़ी में आग लगने से बचाव एवं राहत कार्य के डेमोन्स्ट्रेशन दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा और पुलिस उप महानिरीक्षक नवनीत भसीन, जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगु रु डॉ. अर्पण भारद्वाज, संजय अग्रवाल, मुकेश यादव तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button