राजनांदगांव : एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन
राजनांदगांव – ‘‘बीमार नहीं रहा लाचार, हो रहा मुफ्त उपचार’’ आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवार को ५ लाख रूपए तक का बीमारी के उपचार कर स्वास्थ्य लाभ हेतु आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए आम्बेडकर सेवा समिति, भरकापारा वार्ड क्र. २८ में एक दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक ०५/१२/२०२४ को वार्ड के पार्षद राजेश जैन (रानू) द्वारा जिन लाभार्थियों का मुफ्त उपचार कराने के लिए आयुष्मान कार्ड नही बना था ऐसे लाभार्थियों के लिए सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक आयोजित किया गया था। उक्त समयावधि में लगभग ९६ लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड शिविर में बनाया गया, शिविर में जीत परिहार, स्वास्थ्य विभाग, वार्ड मितानीन सरोज गिरिपूंजे, समिति अध्यक्ष शीला हेड़ाऊ द्वारा एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया गया। उक्त शिविर के शुभारंभ के शुभ अवसर पर वार्ड पार्षद राजेश जैन (रानू) राहुल सोनपीपरे, भाजपा के कार्यकर्तागण एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
आगामी दिनांक ०९/१२/२०२४ सोमवार को एक दिवसीय शिविर का पुन: आयोजन वार्ड क्र. २८ तिलक वार्ड के इंदिरा सरोवर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होना है, जो आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हों वे पुन: उक्त सामुदायिक भवन में राशन कार्ड, आधार कार्ड लेकर उपस्थित होवें।
उक्त जानकारी राजेश जैन (रानू) पार्षद वार्ड क्र. २८ नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा दी गई।