मोहला। जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला 6 दिसंबर को दुर्गा चौक कलामंच मोहला में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विधायक मोहला-मानपुर, इंद्र शाह मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मोहला सरस्वती ठाकुर करेंगी। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मोहला के अध्यक्ष लग्नू चंद्रवंशी, जनपद पंचायत मोहला के उपाध्यक्ष गमिता लोन्हारे, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी, जनपद पंचायत सदस्य नम्रता सिंह, किरण डोंगरे, समाज सेवी खोरबाहरा राम यादव,संजय जैन, वरिष्ट पत्रकार योगेश खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे।

0 207 Less than a minute