राजनांदगांव : भाजपा का प्राथमिक सदस्यता अभियान पूरा, संगठन चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ
राजनांदगांव । भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय में दिनांक 02 दिसम्बर को जिला चुनाव अधिकारी संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुये श्रीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक सदस्यता के लक्ष्य को पार्टी ने देश व प्रदेश में पूरा कर लिया है। प्रदेश में 60 लाख नये प्राथमिक सदस्य बनाये गये है वही देश में लगभग 12 करोड़ नये प्राथमिक सदस्य बन चुके है। जिन राज्यों में चुनाव था, मसलन, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड सहित दो अन्य बड़े राज्यों में सदस्यता की प्रक्रिया चुनाव निपटने के बाद अब प्रारंभ होगी, इसी के साथ प्राथमिक सदस्यता का कार्य पूरा कर लिया गया है अब संगठन चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संगठन चुनाव में अब पहले चरण में बूथ स्तरीय चुनाव पूरे हो रहे है, आने वाले दो-तीन दिनों में इसे भी पूरा कर लिया जायेगा, इसके बाद मंडल चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जिसे 15 दिसंबर तक पूरा होना है फिर 30 दिसंबर तक जिले के चुनाव भी संपन्न करा लिये जायेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यशाला में मंडल व जिले चुनाव की प्रक्रिया को जिला चुनाव अधिकारी ने बारीकी से उपस्थित पदाधिकारियों को समझाया व सारी चुनाव प्रक्रिया आम सहमति से पूरी करने को कहा। कार्यशाला के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित किया गया फिर अतिथियों का स्वागत हुआ, जिला भाजपा के महामंत्री राजेन्द्र गोलछा ने स्वागत भाषण किया फिर सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने सक्रिय सदस्यता अभियान की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव और आभार प्रदर्शन जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से गीता घासी साहू, अशोक चौधरी, मूलचंद लोधी, सुरेन्दर सिंह बन्नोआना, विनोद खाण्डेकर, किशुन यदु, आलोक श्रोती, कैलाश शर्मा, शिव वर्मा, प्रतीक्षा भंडारी, लीलाधर साहू, रोहित चन्द्राकर, अतुल रायजादा, तरूण लहरवानी, रामकुमार गुप्ता, अजय पटेल, सौरभ कोठारी, बोधन साहू, जागेश्वर साहू, आकाश चोपड़ा, गिन्नी चावला, आलोक बिंदल, रवि सिन्हा, मुकेश बघेल, अशोकादित्य श्रीवास्तव, रघुवीर वाधवा, गोलू सूर्यवंशी, मनोज साहू, हर्ष रामटेके, जागेश्वर साहू, परदेशी सोनबोईर, किरण साहू, प्रतीक्षा भंडारी, किरण वैष्णव, शालू वर्मा, सुधा पवार, विरेन्द्र जैन, संदीप भट्टाचार्य, अरूण शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें।