राजनांदगांव : फरहद में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य कार्यक्रम आयोजित
कथावाचक पं० भगवती प्रसाद तिवारी को सुनने लोगों की उमड़ेगी भीड़
राजनांदगांव । निकटस्थ ग्राम फरहद में 6 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
ग्राम फरहद के गंजीर निवास में 6 दिसंबर से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक चलने वाले इस श्रीमद भागवत महापुराण कथा के आयोजन कर्ता सुमन साहू व उनके परिजन सहित समस्त ग्रामवासी हैं।
स्व. कचरा बाई साहू स्व. में यज्ञ दयाराम साहू की स्मृति में श्री राम जानकी विवाहोत्सव, गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी के पावन पर्व पर आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के कथावाचक पं० भगवती प्रसाद तिवारी ( रानीतराई) है जिसे सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी।
आयोजन कर्ता साहू परिवार द्वारा
अखिल बम्हाण्ड नायक भागवान श्री कृष्णचंद जी की असीम अनुकंपा से श्री कृष्ण जी की साक्षात विग्रहस्वरूप श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए सभी श्रद्धालुओं को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।