CG : कलेक्टर जनदर्शन में 36 आवेदन प्राप्त
उत्तर बस्तर कांकेर, जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से जिला प्रशासन का अवगत कराया। कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर बीएस उइके और जितेन्द्र कुमार कुर्रे ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आज तेन्दूपत्ता बीमा राशि प्रदाय कराने, कलेक्टर दर स्वीकृत करने, अवैध रूप से वाहन खड़ा कराने की शिकायत, सड़क का मरम्मत कराने से संबंधित आवेदन जिले के आवेदकों से प्राप्त हुए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवीन आवास स्वीकृत करने, अवैध कब्जा हटाने, सोलर पंप स्थापित करने, उचित मूल्य की दुकान में चना उपलब्ध कराने, पीएम आवास योजना अंतर्गत सूची वाले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा नहीं होने की शिकायत, डिजिटल नक्शा-खसरा, एवं बी-1 में त्रुटि सुधार करवाने सहित विभिन्न मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन आज कलेक्टर जनदर्शन के दौरान आवेदन प्रस्तुत हुए। इस अवसर पर डीएफओ डीपी साहू, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. हरेश मण्डावी सहित जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।