Uncategorized
CG : नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को
अम्बिकापुर, जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक संपादन हेतु खंडपीठ की स्थापना की गई है। जिसमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर, नजूल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार संबंधित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी होंगे तथा प्रभारी अधिकारी, राजस्व शाखा नोडल अधिकारी होंगे। कलेक्टर सरगुजा ने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्रातंर्गत विधि द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14 दिसम्बर 2024 को राजस्व दाण्डिक, भू-अर्जन, आर.बी.सी. 6-4 व विविध प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किया है।