राजनांदगांव : जामा मस्जिद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव में जामा मस्जिद अहले सुन्नत वल जमात, लायंस कलब राजनांदगांव सिटी एवं उदयाचल परिवार के संयुक्त प्रयास से शनिवार को जामा मस्जिद के बाड़े में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ एवं नेक सर्जन डॉ. मिथिलेश शर्मा, बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई के हार्ट विशेषज्ञ डा. गौरव जैन व उदयाचल परिवार ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। डॉ. चेस्टा साहू, डेंटल सर्जन एवं मोनिका मंडावी ने शिविर में मरीजों की मशीनों से जांच की। जांच शिविर में शहर के सभी वगों के नागरिकों ने हिस्सा लिया।
जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद शकील ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित हुआ। इस शिविर में शहर के डॉ. तहजीब अख्तर एवं डॉ. अकरम अली ने भी अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। कुल 371 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और आगे के इलाज के लिए उन्हें संबंधित डाक्टरों से संपर्क करने की सलाह दी गई तथा क्लीनिक में फालोअप के लिए निःशुल्क उपचार एवं परामर्श करने का आश्वासन दिया।
इस शिविर में लायन तरनदीप सिंह अरोरा उर्फ गोल्डी, अध्यक्ष लायंस क्लब, लायन एवं एडव्होकेट कमल किशेर साहू, सुदामा मोटलानी, समाजसेवी उदयाचल से, सुरेश शर्मा, राजू डागा भी उपस्थित रह कर व्यवस्था संभाल रहे थे।
जामा मसजिद के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद शकील ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सफलता के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें प्रसन्नता की बात है कि और मुस्लिम समाजिक बंधुओं में उत्साह व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रग़ट की जो प्रसंशनीय है। आगे भविष्य में भी ऐसे आयोजन को और बेहतर तरीके से करने की प्रतिबद्धता दुहराई। उन्होंने कहा कि जामा मसजिद, अहले सुन्नत वल जमाअत, लायंस क्लब और उदयाचल परिवार के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन काफी सफल रहा। लाभान्वित लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता से आयोजन की सफलता दिखाई देती है, जो मुस्लिम समाज के लिए गौरव का विषय है।
इस अवसर पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने गरिमामयी आयोजन के लिए अपनी ओर से जामा मस्जिद के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, सेक्रेटरी अब्दुल रसीद खान, उपाध्यक्ष तनवीर अहमद, खजांची हाजी मो. फारूख एवं मो. इब्राहीम को शाल देकर व पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। जामा मस्जिद की ओर से पदमश्री डा. पुखराज बाफना, डॉ. गौरव जैन, डॉ. मिथिलेश शर्मा, डा. चेस्टा साहू को बुके व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शहर की प्रथम नागरिक हेमा देशमुख, महापौर-नगर पालिक निगम, राजनांदगांव सुदेश देशमुख, डॉ. अलीम सिद्दीकी, मो. निसार, निसार अहमद, डॉ. रूबीना अल्वी, अंजुम अल्वी, अध्यक्ष चेंबर आफ कामर्स शरद अग्रवाल, कुतबुद्दीन सोलंकी, हाजी इल्मुद्दीन गोरी, हाजी रज्जाक बडगुजर, मो. आदिल रिजवी, असीम अहमद, अब्दुल कदीर अशरफी, हाजी मंजूर अंसारी, परवेज शरीफ, हाजी तनवीर अहमद, हाजी अनवर शरीफ, अब्दुल रसीद खान, मो. इब्राहीम उर्फ मुन्ना भाई, मो. हबीब इमाम मुगल, हाजी मो. फारूख, फिरोज सौदागर, अशफाक कुरैशी, वसीम झाडूदिया, जाकिर हुसैन अंसारी, पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. नरेन्द्र गांधी, हाजी शेख मोहम्मद, हाजी वफीद खान, हाजी शेख वफीद, सैय्यद अहमद अली, मो. असगर अली, मो. इस्माइल शेख, नासिर कुरैशी, नईम कुरैशी, युनुस अजनबी, जावेद खान, सै्ययद अफजल, मो. रजा बांठिया, सैय्यद अफजाल हुसैन, शेख सीमाब कुरैशी, एडव्होकेट, मो. हसन, एडव्होकेट, रियाज भाई (अब्बासी कन्सटक्शन), वदूद सिद्दीकी, इमरान खान, अब्दुल रफीक फैजी, एचबी गाजी, हाजी जाहिद खान, हाजी मो. अतहर रिजवी, दिलदार खान, मो. नजीर खान मौज्जम, मो. अकमल, मजहर खान आदि उपस्थित रहे।