CG : बिलासपुर में बेधड़क अवैध खुदाई जारी
बिलासपुर। बिलासपुर में खनिज माफिया पर जिला प्रशासन का कोई लगाम नहीं है। कलेक्टर की सख्ती के बाद भी बेधड़क अवैध खुदाई चल रही है। खनिज विभाग के संरक्षण में रेत माफिया लगातार अरपा नदी में अवैध उत्खनन कर रहे हैं। टीम ने जब जांच की, तो अवैध उत्खनन और परिवहन करते 6 वाहनों को जब्त किया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने अरपा नदी के साथ ही आसपास के इलाकों में अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद भी रेत माफिया बेखौफ है। प्रशासन इस पर रोक लगाने पर नाकाम है। रेत माफिया लोधीपारा, कुदुदंड, दयालबंद से लेकर, मंगला, कोनी, सेंदरी, लोफंदी, धुरीपारा सहित कई जगहों पर सक्रिय हैं, जो कभी दिन में तो कभी रात में अवैध खुदाई कर रेत निकाल रहे हैं।कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने लगातार दूसरे दिन अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया।