छत्तीसगढ़
CG : स्कॉर्पियो का कहर रिंग रोड में, नौजवान की मौत
बलरामपुर. जिले के रामानुजगंज में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. देर रात रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फरार वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है. मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है.पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 25 वर्षीय बिहारी लाल के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की पतासाजी जारी है.