रोनित रॉय ने टी-शर्ट से बनाया मल्टीलेयर मास्क
मुंबई. कोरोना वायरस की महामारी ने लोगों को परेशान कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं और किसी कारण से अगर किसी को घर से बाहर निकलना पड़ रहा है तो मास्क आदि का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. कई जगह पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में उन लोगों के लिए बहुत परेशानी हो गई है, जिनके पास मास्क नहीं हैं. सोशल मीडिया पर यूं तो मास्क घर पर बनाने के कई तरीके सुझाए जा रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक्टर रोनित राय ने मल्टीलेयर मास्क बनाने का जो तरीका शेयर किया है, सोशल मीडिया पर वो खूब वायरल हो रहा है.
टीवी की दुनिया के दिग्गज एक्टर रोनित राय ने वीडियो पोस्ट के जरिए पुरानी टी-शर्ट से मास्क बनाने का तरीका बताया है, जो खूब वायरल हो रहा है. रोनित ने बताया है कि अगर आपके पास मास्क नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपनी टी-शर्ट को मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने इसके पहनने का तरीका वीडियो में बताया है. साथ ही एक जलते हुए लाइटर को फूंक मारकर इसकी इफेक्टिवनेस भी चेक की