कोरबा जिलाछत्तीसगढ़
CG : युवा किसान को ट्रेलर ने लिया चपेट में, मौत
कोरबा। जिले में ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दीपक लाल (28) बांकीमोंगरा के डंगनिया का रहने वाला था। वो अपनी बाइक से रतनपुर ससुराल जा रहा था। मामला पाली थाना क्षेत्र का है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है। युवक खेती-किसानी का काम करता था। खाली समय में मजदूरी पर जाता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, ट्रक काफी तफ्तार में थी। जिस कारण हादसा हुआ है। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था, वरना बच भी सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।