CG : रेत का अवैध परिवहन, दो हाईवा जब्त
सरगुजा। जिले के बतौली पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो हाइवा को जप्त किया है दरअसल सीतापुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है .. सीतापुर SDM कार्यालय से लगभग 300 मीटर की दूरी पर रेत माफियाओं का कारोबार चल रहा है। लेकिन प्रशासन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती दिखाई देती हैं। बीते दिनों सीतापुर के जिस पेट्रोल पंप के पास अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही की है। वही पर फिर से रेत का अवैध भण्डारण शुरू हो गया है। लेकिन खनिज विभाग और प्रशासन को इसकी खबर नहीं है। रेत माफिया धड़ले से रेत का अवैध कारोबार करने में लगे है। फिलहाल अवैध रेत का परिवहन करते दो हाइवा को बतौली पुलिस ने जप्त किया है। दोनों हाइवा में रेत सीतापुर से लाना बता रहे है। जिनके पास रेत परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। बतौली पुलिस अवैध रेत पर कार्यवाही कर रही है।