छत्तीसगढ़बस्तर जिला
CG : दिव्यांग तरूण को मिली व्हीलचेयर
उत्तर बस्तर कांकेर, समाज कल्याण विभाग द्वारा आज नरहरपुऱ विकासखण्ड के ग्राम सरोना निवासी 09 वर्षीय तरूण कुमार नायक को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि तरूण जो पैरों से 80 प्रतिशत दिव्यांग है और कक्षा दूसरी में अध्ययनरत है। विद्यालय की शिक्षिका एवं माता-पिता द्वारा सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क व्हीलचेयर प्रदाय की गई। इस पर तरूण के माता-पिता ने बताया कि घर से विद्यालय लाने-ले जाने में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता था, व्हीलचेयर मिलने से तरूण आसानी से विद्यालय पहुंचकर अध्ययन कर सकेगा।