CG : कृषक अपने अच्छे जूट बारदाने धान विक्रय में कर सकते हैं इस्तेमाल, प्रति बारदाना 25 रूपये का भुगतान होगा किसान को
अम्बिकापुर, राज्य शासन ने किसानों के हित में धान खरीदी प्रक्रिया को अधिक लाभकारी और पारदर्शी बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। इसी क्रम में उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय हेतु किसान द्वारा अपने अच्छे जूट बारदाने का उपयोग कर सकने और इसके एवज में प्रति बारदाना 25 रूपये का भुगतान किसान को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिनों खाद्य सचिव द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह जानकारी दी गई है कि इस वर्ष किसान अपने अच्छे जूट बारदानों का उपयोग धान विक्रय में कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को प्रति बारदाना 25 रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में नये बारदाने, पुराना जुट बारदाना व पीडीएस बारदानों सहित किसानों बारदानों का प्रयोग किया जाना है। जिसके तहत कृषक अपने अच्छे जूट बारदाना का प्रयोग धान विक्रय में कर सकते हैं।