advertisement
छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

CG : स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए होगा स्वास्थ्य जांच एवं श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन…

बेमेतरा, हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 2024 का आयोजन बेमेतरा जिले में 10 दिसंबर 2024 तक किया जायेगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक प्रत्येक दिन स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिविर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए प्रथम स्वास्थ्य जांच एवं कल्याण शिविर 26 नवम्बर 2024 मंगलवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम छिरहा में, विकासखण्ड बेरला के ग्राम कठिया में, नवागढ़ के ग्राम मुरता में एवं विकासखण्ड साजा के ग्राम तेन्दुभाठा में आयोजित हुआ । इसी प्रकार 27 नवंबर 2024 बुधवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बैहरसरी में, बेरला के ग्राम सरदा में, नवागढ़ के ग्राम नेवसा में, साजा के ग्राम सहासपुर में, 28 नवंबर 2024 गुरूवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम कोदवा में, बेरला के ग्राम देवरबीजा में, नवागढ़ के ग्राम अंधियारखोर में, साजा के ग्राम देउरगांव में, 29 नंवबर 2024 शुक्रावार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बटार में, बेरला के ग्राम डंगनिया-ब में, नवागढ़ के ग्राम कटई में, साजा के ग्राम भटगांव में, 30 नवंबर 2024 शनिवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम उमरिया में, बेरला के ग्राम कोदवा में, नवागढ़ के ग्राम बदनारा में, साजा के ग्राम कुरलू में, 01 दिसंबर 2024 रविवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा में, बेरला के ग्राम डंगनिया-ख में, नवागढ़ के ग्राम संबलपुर में, साजा के ग्राम बिरनपुर में, 02 दिसंबर 2024 सोमवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम ढोलिया में, बेरला के ग्राम पतोरा में, नवागढ़ के ग्राम कंुरा में, साजा के ग्राम केंवतरा में, 03 दिसंबर 2024 मंगलवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम मुलमुला में, बेरला के ग्राम लेंजवारा में, नवागढ़ के ग्राम धुरसेना में, साजा के ग्राम हाड़ाहुली में, 04 दिसंबर 2024 बुधवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम झिरिया में, बेरला के ग्राम सोढ़ में, नवागढ़ के ग्राम नारायणपुर में, साजा के ग्राम टिपनी में, 05 दिसंबर 2024 गुरूवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम खाम्ही में, बेरला के ग्राम गोड़गिरी में, नवागढ़ के ग्राम मल्दा में, साजा के ग्राम बनरांका में, 06 दिसंबर 2024 शुक्रवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम मऊ में, बेरला के ग्राम गुधेली में, नवागढ़ के ग्राम प्रतापपुर में, साजा के ग्राम बीजा में, 07 दिसंबर 2024 शनिवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम नवागांव-खु में, बेरला के ग्राम पिरदा में, नवागढ़ के ग्राम गाड़ामोर में, साजा के ग्राम श्यामपुरकांपा में, 08 दिसंबर 2024 रविवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम चोरभट्ठी में, बेरला के ग्राम लावातरा-ढा में, साजा के ग्राम सैगोना में, साजा के ग्राम पदमी में, 09 दिसंबर 2024 सोमवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम अमोरा में, बेरला के ग्राम देवादा 10 दिसंबर 2024 मंगलवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बहेरा-कु. में एवं बेरला के ग्राम बारगांव में आयोजित होगा। संबंधित शिविर में स्वच्छाग्रही दीदी आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button