राजनांदगांव : बाबा रामदेव मंदिर में आज भजनों के साथ होगा नए साल का स्वागत
बिलासपुर की गायिका सुरुचि तिवारी की आवाज गूंजेगी
राजनांदगांव 30 सितम्बर । स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर मे हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर की रात भजनों के साथ नए साल का स्वागत भजनों के साथ किया जाएगा । इस दिन बिलासपुर की भजन गायिका सुरुचि तिवारी की आवाज मंदिर परिसर में गूंजेगी। वे सुमधुर भजनो की प्रस्तुति देकर बाबा का गुणगान करेंगी।
मधुर भजनों के साथ सन् 2020 की बिदाई एवं सन् 2021 के स्वागत की तैयारी समस्त बाबा भक्तों द्वारा की जा रही है। बाबा भक्त मुकेश शर्मा एवं अनुराग हुंका (चिंटू) ने बताया कि इस आयोजन मे सोशल डिस्टेंसिग का पालन कडा़ई से किया जाएगा । साथ ही सैनिटाइजर एवं मास्क भी मंदिर में प्रवेश करने वालों के लिए अनिवार्य किया गया है। सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था बाबा भक्तों द्वारा की गई है। इन्होने बताया कि प्रतिवर्ष यह आयोजन 31 दिसंबर को होता है और विगत 12 वर्षों से यह निरंतर होते चले आ रहा है।
मंदिर के महंतद्वय शरद एवं कोमल तंवर ने बताया कि इस दिन शाम को बाबा की विशेष पूजा अर्चना एवं आरती होगी औरा बाबा से सन् 2021 मे मंगलमय होने की कामना की जाएगी। साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देशवासियों को निजात दिलाने की अर्जी लगाई जायेगी ।