CG : दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों से कुल 36 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3,960/रुपये,बिक्री रकम 820/-कुल जुमला 4780/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (1)ख एवं 34(ए) आब०एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना अर्जुनी की कार्यवाही धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा अर्जुनी मोड़ के आगे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर अर्जुनी मोड़ के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अर्जुनी पुलिस द्वारा तत्काल शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी रेख राम निर्मलकर पिता लखन लाल निर्मलकर उम्र 30 वर्ष, ग्राम पुरी के कब्जे से दो थैले में 10-10 कुल 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2200/- रूपये एवं बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला कीमती 2500/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 292/24 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
आरोपी का नाम रेख राम निर्मलकर पिता लखन लाल निर्मलकर उम्र 30 वर्ष, ग्राम पुरी,थाना अर्जुनी, जिला-धमतरी (छ०ग०) चौकी बिरेझर की कार्यवाही धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा ग्राम सिर्री में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं कि सूचना के आधार पर चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी लीलाराम तारक पिता तुलसीराम तारक उम्र 36 वर्ष ग्राम सिर्री के कब्जे से एक पीला रंग के थैले में 16 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1760/- रूपये एवं बिक्री रकम 520/- रूपये जुमला कीमती 2280/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 499/24 धारा 34 (1)ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी का नाम लीलाराम तारक पिता तुलसीराम तारक उम्र 36 वर्ष सा० सिर्री चौकी विरेझर,थाना कुरूद, जिला-धमतरी (छ०ग०)